बददिमाग और घटिया रवैया: रूबिना को लेकर आसिम के 'फिटनेस' वाले बयान पर उनके पति

'बैटलग्राउंड' शो में आसिम रियाज़ द्वारा रूबिना दिलैक के 'फिटनेस' को लेकर दिए कमेंट पर उनके पति अभिनव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "बददिमाग होना और घटिया व्यवहार...फिटनेस की पहचान नहीं है।" दरअसल, आसिम ने रूबिना को लेकर कहा था, "यह शो फिटनेस का है...आप यहां क्या कर रही हैं?"

Load More