लाबुबू डॉल के आते ही 'शैतानी हरकत' करने लगा बेटा, कॉमेडियन भारती सिंह ने गुड़िया को लगाई आग

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे के व्यवहार में बदलाव आने पर अपनी लाबुबू डॉल जला दी है। उन्होंने कहा कि जब से डॉल आई है, बेटा शैतानी हरकतें करने लगा है और चिल्लाता है व चीज़ें तोड़ता है। बकौल भारती, उनकी बहन और दोस्तों ने कहा था कि लाबुबू शैतानी ताकतों को आकर्षित करती है और नकारात्मकता लाती है।

Load More