सुष्मिता सेन के पूर्व BF से पूछा गया- क्या उन्हें हीरा गिफ्ट किया है?; उन्होंने दिया जवाब

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से एक साक्षात्कार में पूछा गया है कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता को कोई हीरा तोहफे में दिया है? इस पर रोहमन ने हंसते हुए कहा, "जिस हिसाब से उनको डायमंड पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं इतना बड़ा हीरा खरीदने की। जिस दिन उस लायक बनूंगा, ईंशा अल्लाह ज़रूर।"

Load More