ईरान के पर्वतीय इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद अपनी जान गंवाने वाले ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी विश्व के सबसे अमीर राजनेताओं में शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रईसी $110 अरब की संपत्ति के मालिक थे। बकौल रिपोर्ट्स, रईसी के पास लगभग $10 अरब का सोना, 8 से अधिक लग्ज़री नौकाएं और 5 से अधिक प्राइवेट जेट थे।