बल्लेबाज़ अंबाती रायडू और पत्नी चेनुपल्ली विद्या को बेटी हुई है और रायडू की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ट्विटर पर तीनों की तस्वीर शेयर की है। सीएसके ने लिखा, "पापा ने जो ऑफ फील्ड लेसन लिए हैं...वो सब अब यूज़ होंगे।" वहीं, सुरेश रैना ने भी रायडू और उनकी पत्नी को बधाई दी।