Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अकाउंटिंग की गड़बड़ी के बाद ब्रोकरेज ने घटाई इंडसइंड बैंक की रेटिंग, स्टॉक 2% टूटा
short by Tanya Jha / on Friday, 16 May, 2025
इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद शुक्रवार को स्टॉक बाज़ार के शुरुआती घंटे में सुबह करीब 9:23 बजे 2.07% या ₹16.15 गिरकर ₹764.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। वहीं, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है और इसका टार्गेट ₹755 तय किया गया है।