'रिपोर्ट्स' के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार ने 8 प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ बेचकर 7-महीने में करीब ₹110 करोड़ कमाए हैं। इनमें बोरीवली, वर्ली और लोअर परेल में स्थित लग्ज़री अपार्टमेंट-कमर्शियल ऑफिस शामिल हैं। 'इंडेक्सटैप' के अनुसार, उन्होंने वर्ली में ₹80 करोड़ का लग्ज़री अपार्टमेंट, बोरिवली में ₹4.25 करोड़ की प्रॉपर्टी, लोअर परेल में ₹8 करोड़ का कमर्शियल ऑफिस स्पेस आदि बेचा है।