Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अक्षय की 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए ₹250 करोड़, 'रेड 2' को छोड़ा पीछे
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 17 June, 2025
ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 11 दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही 'हाउसफुल 5' ने अजय देवगन की 'रेड 2' (₹234.9 करोड़) और मोहनलाल की 'थुदरूम' (₹234.5 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन ₹28.73 करोड़ की कमाई की थी।
read more at Hindustan Times