अक्सर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ क्रेडिट कार्ड डोमेस्टिक व इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज ऐक्सेस देते हैं। फेडरल बैंक स्कैपिया क्रेडिट कार्ड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड में कोई जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं लगती। एचडीएफसी बैंक डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस ₹1,000+टैक्स और एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की ₹2,999+टैक्स है।