रिपोर्ट्स के अनुसार, आईडीबीआई बैंक अक्टूबर तक पूरी तरह प्राइवेट हो जाएगा और सरकार व एलआईसी बैंक में अपना पूरा हिस्सा बेच सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के पास 30.48% और एलआईसी के पास 49.24% हिस्सेदारी है। बकौल रिपोर्ट्स, जल्द ही बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार बोलियां आमंत्रित करेगी और प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।