समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया है कि उनकी गाड़ियों का ₹8 लाख का चालान कटा है। उन्होंने कहा, "कैमरे पर गाड़ी आई होगी...जो सिस्टम चला रहा होगा वह बीजेपी का आदमी होगा...उसे ट्रेस करूंगा...हमारे ऊपर इल्ज़ाम लगा था कि हम सीएम आवास से टोंटी ले गए...यह सब आप भूल सकते हो, मैं नहीं भूल सकता।"