भारत-इंग्लैंड पिंक-बॉल टेस्ट के 2 दिन में खत्म होने पर पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम बेहतर मैच का हकदार था। उन्होंने कहा, "अगर आप इस प्रकार का...क्रिकेट खेलने जा रहे हैं...तो आप पार्क में खेल सकते हैं।" बकौल पनेसर, "अगर अगले टेस्ट में विकेट समान होता है...तो आईसीसी को भारत के...अंक काटने चाहिए।"