अगर मंगलवार को अहमदाबाद (गुजरात) में आरसीबी-पीबीकेएस के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का फाइनल बारिश की वजह से रद्द हुआ तो मैच रिज़र्व डे पर बुधवार को खेला जाएगा। अगर बुधवार को भी बारिश से मैच में बाधा आती है और 5 ओवर का मैच भी संभव नहीं होता है तो विजेता का फैसला सुपर ओवर के ज़रिए होगा।