Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अगर MI-DC मैच बारिश से धुला तो प्लेऑफ्स के लिए क्या रहेंगे समीकरण?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 21 May, 2025
अगर मुंबई में बुधवार को आईपीएल 2025 का एमआई-डीसी मैच बारिश से धुला तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। वहीं, दोनों टीम अपने-अपने आखिरी लीग मैच में पीबीकेएस से भिड़ेंगी। तब दोनों टीमें जीतीं या एमआई जीती व डीसी हारी तो एमआई प्लेऑफ्स में जाएगी और अगर डीसी जीती व एमआई हारी तो डीसी को प्लेऑफ्स में जगह मिलेगी।