अगले सप्ताह शेयर बाज़ार की दिशा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) जैसे कि वृहद आर्थिक आंकड़ों, अमेरिकी शुल्क से जुड़े घटनाक्रमों और अन्य वैश्विक रुझानों से तय होगी। ऐनालिस्ट ने कहा कि सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों और कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी। बीते शुक्रवार को शेयर बाज़ारों में तेज़ी दर्ज की गई थी।