Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अगले 10 वर्षों के लिए टॉप म्यूचुअल फंड्स जो बना सकते हैं करोड़पति
short by Tanya Jha / on Saturday, 26 July, 2025
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का 10-साल का रोलिंग सीएजीआर 15.25% से ज़्यादा है जबकि मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने 10 साल में 20.58% का सीएजीआर रिटर्न दिया। पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का 10-साल का सीएजीआर रिटर्न 18.58% है जो मज़बूत रिस्क मैनेजमेंट को दिखाता है। वहीं, जेएम वैल्यू फंड भी विकल्प है।
read more at Financial Express