अगस्त के पहले कारोबारी हफ्ते (4-8 अगस्त) में कई बड़ी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने जा रही हैं। इनमें Ceat, ब्लू डार्ट, नेस्ले इंडिया, बेयर क्रॉप, ऑटोमोटिव एक्सल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़, ईएसएबी इंडिया, लुमैक्स इंडस्ट्रीज़, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा ग्रुप की होटल कंपनी Benares होटल्स शामिल हैं। Ceat ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।