गूगल ने एलान किया है कि वह 5 अगस्त से सिर्फ एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के लिए ही क्रोम ब्राउज़र के अपडेट जारी करेगा। कंपनी ने कहा है कि एंड्रॉयड 8.0 (ओरियो) और एंड्रॉयड 9.0 (पाई) पर चलने वाले डिवाइस के लिए अब क्रोम के अपडेट जारी नहीं किए जाएंगे।