टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने कहा है, "सोनू निगम जी टी-सीरीज़ ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया...आपको इतना आगे बढ़ाया...अगर आपको भूषण से इतनी खुंदस थी तो पहले क्यों नहीं बोले...कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं...अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का।" सोनू ने भूषण पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया था।