एंड्रॉयड फोन यूज़र्स का डायलर इंटरफेस अचानक बदल गया है। यह बदलाव बिना किसी ऐप अपडेट या परमिशन के हुआ जिसे लेकर कई यूज़र्स ने हैरानी जताई है। फोन्स में अब कॉल लॉग में पुरानी तरह की ग्रुपिंग लिस्ट नहीं दिखती बल्कि हर कॉल अलग-अलग दिखाई देती है। साथ ही कॉल्स अब गोल किनारों वाले कार्ड्स में दिखाई देती हैं।