फिल्ममेकर बोनी कपूर ने एक इटरव्यू में बताया है कि अभिनेता अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' (2024) में उन्हें करोड़ों का घाटा हुआ था। उन्होंने बताया, "₹120 करोड़ का बजट...₹210 करोड़ पहुंच गया...कोविड-19 महामारी के कारण फिल्म 4-साल अटकी रही।" बकौल बोनी, कोविड-19 पाबंदियों के चलते वह शूटिंग के दौरान लगभग 800 लोगों का खाना ताज होटल से मंगवाते थे।