पिंकविला के मुताबिक, डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' के पांचवें पार्ट पर मुहर लग गई है। फिल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे अपनी पुरानी भूमिकाओं में नज़र आएंगे। पिंकविला के अनुसार, 'गोलमाल 5' की कहानी पर काम शुरू हो चुका है और अगले साल शूटिंग शुरू होगी।