Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अजिंक्य रहाणे, श्रेयस व सूर्यकुमार को मिला आइकन प्लेयर का दर्जा, MCA ने जारी की लिस्ट
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 29 April, 2025
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने टी20 लीग के लिए आइकन खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इसमें क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव व श्रेयस अय्यर समेत 8 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। टी20 मुंबई लीग की 6 साल के बाद वापसी हो रही है। इसके तीसरे सत्र का आयोजन 26 मई से 8 जून तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा।