ऐक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की डिलिवरी को लेकर कहा है, "अथिया ने मातृत्व को ऐसे अपनाया, जैसे मछली पानी को अपनाती है।" उन्होंने कहा, "मैं हर आम पिता की तरह ही सोचता था कि कैसे मेरी बेटी एक मां होने की ज़िम्मेदारी उठा पाएगी लेकिन अथिया ने मुझे हैरान कर दिया, मेरा दिल जीत लिया।"