महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है, "अदार पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ) ने कहा था कि उन्हें कुछ वरिष्ठ नेताओं से धमकी मिली है। कांग्रेस उनकी सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी लेती है।" पटोले ने आगे कहा कि पूनावाला को यह सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि किन नेताओं से उनको धमकी मिली थी।