अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने पहली तिमाही में ₹538.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि ट्रांसमिशन कारोबार की बदौलत उसे यह लाभ हुआ है। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू 27% बढ़कर ₹6,819 करोड़ हो गया है। गौरतलब है कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने ₹1,191 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।