Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अदाणी की कंपनी ने किया ₹1000 करोड़ जुटाने का एलान, आज फोकस में रहेंगे शेयर
short by Tanya Jha / on Monday, 7 July, 2025
उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने रविवार को ₹1,000 करोड़ के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) इश्यू की घोषणा की जिसमें सालाना 9.30% तक की रिवॉर्ड की पेशकश की गई है। यह इश्यू 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा।