शेयर बाज़ार में 13 जून को अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ समेत 20 कंपनियों के स्टॉक्स डिविडेंड, बोनस इश्यू और राइट्स इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। अदाणी एंटरप्राइज़ेज़, अदाणी पोर्ट्स, अपकोटेक्स इंडस्ट्रीज़, कैनरा बैंक, पिरामल एंटरप्राइज़ेज़ और जेएम फाइनेंशियल फाइनल डिविडेंड देंगे। विमता लैब्स 1:1 रेशियो में बोनस शेयर जबकि आईएफएल एंटरप्राइज़ेज़ अपने राइट्स इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा।