अदाणी पावर के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान 3.5% बढ़कर ₹590.3 प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी ने शेयर बाज़ारों को सूचित किया है कि उसके बोर्ड मेंबर की बैठक में उसके इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन या विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वहीं, कंपनी 1 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे भी घोषित कर सकती है।