यूपीएससी परीक्षा दिए बिना आईएएस अधिकारी बने बी अब्दुल नासर (केरल) 5-साल की उम्र से अनाथाश्रम में रहे थे। पढ़ाई के दौरान उन्होंने अखबार भी बांटा। 2006 में राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास कर वह डिप्टी-कलेक्टर बने। 2015 में उन्हें केरल के टॉप डिप्टी-कलेक्टर के रूप में पहचान मिली और 2017 में वह आईएएस अधिकारी के पद पर प्रमोट हुए।