Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अनुमान से बेहतर रहे एम-ऐंड-एम की पहली तिमाही के नतीजे, कमाया ₹3,450 करोड़ का प्रॉफिट
short by Vipranshu / on Wednesday, 30 July, 2025
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एम-ऐंड-एम) ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए जिसमें उसका नेट प्रॉफिट 32% बढ़कर ₹3,450 करोड़ हो गया है। कंपनी ने कहा कि इस अवधि में उसका रेवेन्यू भी 26% बढ़कर ₹34,143 करोड़ हो गया। हाई-मार्जिन स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों व ट्रैक्टर्स की मज़बूत मांग के कारण यह नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमानों से अधिक रहे।