सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिवालिया हो चुकी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) और उसके पूर्व निदेशक अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' घोषित कर दिया है। इससे पहले 24 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया ने आरकॉम के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था। वहीं, एसबीआई ने भी जून में कंपनी के खिलाफ यही कदम उठाया था।