Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अनिल अंबानी को सेबी ने दिया झटका, लग सकता है $208.4 मिलियन का जुर्माना
short by Aakanksha / on Wednesday, 13 August, 2025
सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी की ऋणदाता येस बैंक में निवेश से संबंधित आरोपों को निपटाने की याचिका को खारिज कर दिया है जिससे उन पर $208.4 मिलियन का जुर्माना लग सकता है। इस झटके के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस पावर के शेयर 4.92% जबकि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 5% टूट गए।