बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी गठबंधन के नाम 'INDIA' को लेकर कहा है, "INDIA शब्द अपने नाम में जोड़ने से यह दिखता है कि आपको (विपक्ष) यूपीए से नफरत है।" उन्होंने कहा, "इनको (विपक्ष) मणिपुर और राजस्थान पर बात करनी नहीं है, इन्हें छिपाना है। देखते हैं हम इसे (वे) कैसे हैंडल करते हैं।"