राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने कहा है कि वह अपने पति अतुल गुर्टु, जो एक पार्टिकल फिज़िसिस्ट हैं, से पहली बार इंटरनेट पर 59 साल की उम्र में मिली थीं। सुहासिनी ने कहा कि एक-दूसरे से मिलने के डेढ़ महीने के अंदर उन्होंने शादी कर ली। बकौल सुहासिनी, उन्होंने काम के लिए फेसबुक पर अकाउंट बनाया था।