फार्मा कंपनी ऑर्किड फार्मा ने खुद के द्वारा रिसर्च और डेवलप की गई ऐंटीबायोटिक एन्मेटाज़ोबैक्टम का 100% राइट्स खरीदने का एलान किया है। बकौल कंपनी, वह जर्मनी की एलेकरा थेरेप्यूटिक्स से यह राइट्स खरीदेगी। कंपनी के इस एलान के बाद उसका शेयर 5% के अपर सर्किट पर पहुंचकर ₹740.40 के स्तर पर पहुंच गया।