अगर स्मार्टफोन ठीक से चार्ज नहीं हो रहा है तो पहले बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें, फोन को रिस्टार्ट करें या चार्जिंग केबल को दूसरे डिवाइस में लगाकर जांच करें। इसके काम ना करने पर नया केबल खरीदें। चार्जिंग पोर्ट को सूखे कपड़े से साफ करें और समस्या ना सुलझे तो फोन सर्विस सेंटर पर ले जाएं।