अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल (एएचएलएल) में बची हुई 31% हिस्सेदारी खरीदेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंज़ूरी के बाद नवंबर 2025 तक डील के पूरा होने की उम्मीद है और इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल्स के पास एएचएलएल में 99.42% हिस्सेदारी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह हिस्सेदारी इंटरनैशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन से ₹1,254 करोड़ में खरीदी जाएगी।