चीनी वैज्ञानिकों ने नए इन्फ्रारेड कॉन्टैक्ट लेंस का आविष्कार किया है जिसके ज़रिए लोग आंखें बंद होने के बावजूद अंधेरे में देख सकेंगे। वैज्ञानिकों ने कहा कि लेंस इन्फ्रारेड लाइट को विज़िबल लाइट में बदलकर 'सुपर विजन' को सक्षम बनाता है। वैज्ञानिकों ने फ्लैक्सिबल, नॉन-टॉक्सिक पॉलिमर्स को नैनोपार्टिकल्स के साथ मिलाकर यह लेंस बनाया है।