शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने 'X' पर लिखा है, "एक समय था जब कान्स में सिर्फ सुपर फेमस लोग जाते थे लेकिन अब कोई भी जा सकता है।" इस पर एक 'X' यूज़र ने लिखा, "सीधे नमिता को टैग करो।" अनुपम का यह बयान एमक्योर फार्मा की एमडी नमिता थापर के कान्स में शामिल होने के बाद आया है।