Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अब तक किन भारतीयों को मिल चुका है नोबेल पुरस्कार?
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 10 October, 2025
भारत के अब तक 9 लोगों को नोबेल पुरस्कार मिल चुका है। साहित्य में रबींद्रनाथ टैगोर, फिज़िक्स में सीवी रमन और सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर व फिज़ियोलॉजी या चिकित्सा में हरगोबिंद खुराना को यह पुरस्कार मिला है। आर्थिक विज्ञान में अमर्त्य सेन व अभिजीत बनर्जी जबकि केमिस्ट्री में वेंकटरमन रामकृष्णन और शांति में मदर टेरेसा व कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला था।
read more at Financial Express