एनपीसीआई के सर्कुलर के अनुसार, यूपीआई के ज़रिए पेमेंट अब पहले से भी तेज़ गति से होगा और नए नियम सोमवार से लागू हो रहे हैं। अब डेबिट/क्रेडिट पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट का जवाब देने में 15-सेकेंड लगेंगे जो पहले 30 सेकेंड थे। इसके अलावा ट्रांज़ैक्शन रिवर्सल के लिए रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकेंड से घटाकर 10 सेकेंड किया गया है।