मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जीटी के खिलाफ अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों टीमों ने काफी गलतियां कीं लेकिन उन्होंने जीटी की तुलना में ज़्यादा गलतियां की हैं। उन्होंने कहा, "हम नियंत्रण बनाने के बावजूद हार गए इसलिए 5 बार की चैंपियन अब से बचे हुए हर मैच को 'प्लेऑफ' की तरह लेगी।"