बिहार के क्रिकेट प्रेमियों का सपना आखिरकार पूरा हुआ। बीसीसीआई ने राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हरी झंडी दे दी है और इसके संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंपी गई है। नीतीश सरकार की कैबिनेट से मंज़ूरी के बाद अब बिहार भी वनडे, टेस्ट और टी20 जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर सकेगा।