टेस्ला ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए ऑनलाइन ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के निवासी टेस्ला कार को बुक कर सकते हैं जिसके लिए ₹22,220 का नॉन-रिफंडेबल पेमेंट करना होगा। बकौल कंपनी, डिलीवरी के लिए मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम को प्राथमिकता दी जाएगी।