Meta अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर अमेरिकी सेना के लिए AI आधारित डिवाइस बना रही है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी, Anduril के साथ मिलकर ऐसे चश्मे, हेलमेट और स्मार्ट हथियार तैयार कर रही है, जो सैनिकों को रियल टाइम जानकारी देंगे। तकनीक युद्ध की रणनीति बदल सकती है और Meta को डिफेंस सेक्टर में नई पहचान मिलेगी।