ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के करीबी होसैन शरीअतमादारी ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी स्ट्राइक पर कहा है, "अब हमारी बारी है...हम बिना देरी किए कार्रवाई करें।" उन्होंने कहा कि ईरान को बहरीन में अमेरिकी नौसेना के बेड़े पर मिसाइल दागनी चाहिए और अमेरिकी, ब्रिटिश, जर्मन और फ्रांसीसी जहाज़ों के लिए होर्मुज़ स्ट्रेट बंद कर देना चाहिए।