समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आज़मी ने मुंबई में मराठी न बोलने पर हो रही मारपीट पर कहा कि मनसे कार्यकर्ता गरीब फेरीवालों और रिक्शा चालकों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बड़े कॉरपोरेट्स से कोई मराठी में बात करने को कहता है? उन्होंने मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की और इसे असंवैधानिक बताया।