ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'सैयारा' देखने के बाद एक पोस्ट में लिखा है, "अब यह कहना सुरक्षित है कि दो खूबसूरत मैजिकल स्टार्स पैदा हो गए हैं।" उन्होंने कहा, "अनीत पड्डा और अहान पांडे मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब किसी दो स्टार्स को इतनी हैरानी और खुशी से देखा था।...तुम्हारी आंखों में सितारे हैं।"