अभिनेत्री काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है। काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, "सभी से आग्रह है...जब भी संभव हो, वैक्सीन ज़रूर लें।" गौरतलब है, काजल के अलावा पुलकित सम्राट और राधिका मदान ने भी वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है।